Under-19 Asia Cup: मौजूदा समय में चारों ओर क्रिकेट के टूर्नामेंट और सीरीज चल रहे हैं। भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के फाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
अभी हाल ही में पुरुष अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) का खिताब बांग्लादेश से हार गई थी, जिसका बदला महिला टीम ने लिया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को संभालने का मौका ही नहीं दिया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में भारत की महिला खिलाड़ियों का ही नाम है।
इस भारतीय खिलाड़ी ने ठोके सबसे ज्यादा रन
भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही संभलने का मौका नहीं दिया और शुरु से ही बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया था। बता दें कि महिला अंडर-19 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। जिसमें भारत की खिलाड़ी जी तृषा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 159 रन बना हैं। उन्होंने फाइनल में हाफ सेंचुरी जड़ी है। उन्होंने इस फाइनल में 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए हैं।
आयुषी शुक्ला ने निकाले सबसे ज्यादा विकेट
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकालने की लिस्ट में भी भारतीय खिलाड़ी का ही नाम सबसे ऊपर है। भारतीय टीम की आयुषी शुक्ला ने एशिया कप अंडर -19 में सबसे ज्यादा 10 विकेट निकाले हैं। फाइनल के मैच से पहले भारत की आयुषी और बांग्लादेश की निशिता अख्तर 7-7 विकेट के साथ बराबरी पर थे। लेकिन फाइनल में आयुषी ने उन्हें मात देते हुए 3 विकेट निकाले तो वहीं निशिता महज 2 विकेट के साथ पूरे टूर्नामेंट में 9 विकेट ही ले सकी।
कुछ ऐसा था फाइनल का हाल
एशिया कप का फाइनल मैच में बांंग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी। 118 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर भी पूरा नहीं खेल सकती और 19 ओवर में ही ढ़ेर हो गई। टीम महज 76 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…..श्रीलंकाई ओपनर का धमाका, ODI में 210 रनों का ठोका दोहरा शतक, कूट डाले 20 चौके 8 छक्के