Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारतीय मूल का अमेरिकी खिलाड़ी फिक्सिंग में रंगे हाथों गया पकड़ा, बोर्ड ने हमेशा के लिए किया बैन

Indian-American player caught red-handed in fixing, banned forever by the board

Ban: मैच फिक्सिंग को लेकर हमेशा से आईसीसी के कठोर नियम रहे हैं और इसी कड़ी में अब आईसीसी ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी खिलाड़ी को बैन कर दिया है। बोर्ड ने खिलाड़ी पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाया है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और कौन है वो खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी पर लगे हैं फिक्सिंग के आरोप

USA's Akhilesh Reddy charged under ICC Anti-Corruption Code
USA’s Akhilesh Reddy charged under ICC Anti-Corruption Code

दरअसल, जिस खिलाड़ी पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं वो हैं बोडुगम अखिलेश रेड्डी। अमेरिकी क्रिकेटर बोडुगम अखिलेश रेड्डी (Akhilesh Reddy) पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के कई उल्लंघनों का आरोप लगाया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। उनपर ये आरोप UAE में चल रहे अबू धाबी T10 2025 टूर्नामेंट से लगे हैं।

ICC ने कही ये बात

ICC ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिकी क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर ICC एंटी-करप्शन कोड के तीन उल्लंघन का आरोप लगाया है। ये आरोप यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में चल रहे अबू धाबी T10 2025 टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इवेंट के लिए डेजिग्नेटेड एंटी-करप्शन ऑफिशियल (DACO) के तौर पर, ICC ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये आरोप लगाए हैं।”

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड T20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा टीम इंडिया का एक जैसा स्क्वाड, कुछ ऐसे हो सकते उन 15 खिलाड़ियों के नाम

अखिलेश रेड्डी पर लगे हैं ये आरोप

अमेरिकी क्रिकेटर बोडुगम अखिलेश रेड्डी पर अनुच्छेद 2.1.1, अनुच्छेद 2.1.4 और अनुच्छेद 2.4.7 के तरह आरोप लगे हैं।

अनुच्छेद 2.1.1: अबू धाबी टी10 2025 में मैचों के नतीजे, प्रोग्रेस, कंडक्ट या किसी और पहलू को फिक्स करने, बनाने या गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करना।

अनुच्छेद 2.1.4- अबू धाबी टी10 2025 में एक या ज़्यादा मैचों के दौरान अनुच्छेद 2.1.1 को तोड़ने के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को मनाना, उकसाना, फुसलाना, इंस्ट्रक्ट करना, मनाना, बढ़ावा देना, या जानबूझकर मदद करना (या ऐसा करने की कोशिश करना).

अनुच्छेद 2.4.7- मोबाइल डिवाइस से डेटा और मैसेज डिलीट करके DACO की जांच में रुकावट डालना, जो जांच के लिए ज़रूरी हो सकते हैं।

14 दिनों का दिया गया है समय

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में आगे बताया कि अखिलेश रेड्डी को तुरंत सभी क्रिकेट से कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपों का जवाब देने के लिए उनके पास 21 नवंबर 2025 से 14 दिनों का समय है। इसके अलावा बताया गया है कि ICC डिसिप्लिनरी प्रोसेस खत्म होने तक इसपर कोई और कमेंट नहीं करेगा। ऐसे में देखना होगा कि अखिलेश रेड्डी इस बीच अपने आप को निर्दोष साबित कर सकेंगे या फिर उन्हें क्रिकेट से दूर ही रहना पड़ेगा।

FAQs

अखिलेश रेड्डी की उम्र क्या है?

अखिलेश रेड्डी की उम्र 25 साल है।

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड ने अंग्रेजों के जबड़े से छीना मैच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!