Ban: मैच फिक्सिंग को लेकर हमेशा से आईसीसी के कठोर नियम रहे हैं और इसी कड़ी में अब आईसीसी ने भारतीय मूल के एक अमेरिकी खिलाड़ी को बैन कर दिया है। बोर्ड ने खिलाड़ी पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाया है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और कौन है वो खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी पर लगे हैं फिक्सिंग के आरोप

दरअसल, जिस खिलाड़ी पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं वो हैं बोडुगम अखिलेश रेड्डी। अमेरिकी क्रिकेटर बोडुगम अखिलेश रेड्डी (Akhilesh Reddy) पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के कई उल्लंघनों का आरोप लगाया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। उनपर ये आरोप UAE में चल रहे अबू धाबी T10 2025 टूर्नामेंट से लगे हैं।
ICC ने कही ये बात
ICC ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिकी क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर ICC एंटी-करप्शन कोड के तीन उल्लंघन का आरोप लगाया है। ये आरोप यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में चल रहे अबू धाबी T10 2025 टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इवेंट के लिए डेजिग्नेटेड एंटी-करप्शन ऑफिशियल (DACO) के तौर पर, ICC ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये आरोप लगाए हैं।”
25-year-old offspinner Akhilesh Reddy Bodugum has been suspended by the ICC and charged with three breaches of the ICC anti-corruption code for activities during the Abu Dhabi T10 where he was part of the Stallions squad. He made his USA T20 debut in April in the Cayman Islands. pic.twitter.com/AS3vR6Jjot
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) November 21, 2025
अखिलेश रेड्डी पर लगे हैं ये आरोप
अमेरिकी क्रिकेटर बोडुगम अखिलेश रेड्डी पर अनुच्छेद 2.1.1, अनुच्छेद 2.1.4 और अनुच्छेद 2.4.7 के तरह आरोप लगे हैं।
अनुच्छेद 2.1.1: अबू धाबी टी10 2025 में मैचों के नतीजे, प्रोग्रेस, कंडक्ट या किसी और पहलू को फिक्स करने, बनाने या गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करना।
अनुच्छेद 2.1.4- अबू धाबी टी10 2025 में एक या ज़्यादा मैचों के दौरान अनुच्छेद 2.1.1 को तोड़ने के लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को मनाना, उकसाना, फुसलाना, इंस्ट्रक्ट करना, मनाना, बढ़ावा देना, या जानबूझकर मदद करना (या ऐसा करने की कोशिश करना).
अनुच्छेद 2.4.7- मोबाइल डिवाइस से डेटा और मैसेज डिलीट करके DACO की जांच में रुकावट डालना, जो जांच के लिए ज़रूरी हो सकते हैं।
14 दिनों का दिया गया है समय
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में आगे बताया कि अखिलेश रेड्डी को तुरंत सभी क्रिकेट से कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपों का जवाब देने के लिए उनके पास 21 नवंबर 2025 से 14 दिनों का समय है। इसके अलावा बताया गया है कि ICC डिसिप्लिनरी प्रोसेस खत्म होने तक इसपर कोई और कमेंट नहीं करेगा। ऐसे में देखना होगा कि अखिलेश रेड्डी इस बीच अपने आप को निर्दोष साबित कर सकेंगे या फिर उन्हें क्रिकेट से दूर ही रहना पड़ेगा।