Abhishek Sharma

England T20 Series: पूरा भारत क्रिकेट और क्रिकेटर के फैंस हैं। जहां भी कोई भी क्रिकेटर जाता है उनका वह बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत करते हैं साथ ही प्यार दिखाते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता।

भारत के युवा बल्लेबाज जोकि मौजूदा समय में इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। उनके साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी हुई, जिसका नतीजा ये निकला की उस खिलाड़ी की फ्लाइट छूट गई। खिलाड़ी के साथ हुए इस दुरव्यवहार से वह बहुत दुखि और नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की।

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इस बल्लेबाज के साथ बदसलूकी

Abhishek Sharma

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की एक इंस्टा स्टोरी बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके साथ हुई बदसलूकी को बयां कर रहे हैं। बता दें अभिषेक फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के सही काउंटर पर गए थे लेकिन उसके बावजूद काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल ने उन्हें बेवजह दूसरे काउंटर पर जाने को कहा। जिस कारण उनकी फ्लाइट छूट हो गई।

इस एयरलाइंस के साथ रहा सबसे खराब अनुभव

इस घटना के बाद अभिषेक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने इंडिगो के अपने सबसे खराब अनुभव को साझा किया। उन्होंने पहले काउंटर मैनेजर सुष्मिता को इसका जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा उनके पास एक ही दिन की छुट्टी की थी जोकि फ्लाइट मिस होने के कारण खराब हो गई। उन्होंने बताया कि इंडिगो की तरफ से उनकी कोई मदद नही की गई। इसके बाद अभिषेक ने कहा कि यह उनका किसी भी एयरलाइंस के साथ सबसे खराब अनुभव था।

England T20 Series का हिस्सा हैं अभिषेक शर्मा

बता दें युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड सीरीज में खेलते नजर आएंगे। उनका चयन इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए हुआ है। इससे पहले भी वह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का हिस्सा थे और अब इंग्लैंड के साथ खेलते नजर आएंगे।

बता दें अभिषेक मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं जिसमें वह बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बता दें इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में अभिषेक एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: खत्म हुए वनवास,2555 दिनों के बाद खुली करुण नायर की किस्मत! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगरकर ने मौका देने का बनाया मन