Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. मोहित अहलावत नाम के भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी20 में 72 बॉल खेलकर ठोका तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6.... मोहित अहलावत नाम के भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, T20 में 72 बॉल खेलकर ठोका तिहरा शतक

Triple Hundred in T20 Cricket: टी20 फॉर्मेट को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जब इसकी शुरुआत की गई थी, तब शायद ही अंदाजा लगाया गया होगा कि यह टेस्ट और वनडे की तुलना में कहीं ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा। 20-20 ओवर का यह फॉर्मेट आज अपनी अलग जगह बना चुका है।

टी20 की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इंटरेनशनल लेवल पर भी इसके मैचों की संख्या बढ़ गई है। वहीं अलग-अलग देशों में फ्रेंचाइजी लीग भी शुरू हो चुकी हैं।

T20 क्रिकेट में पल में रिकॉर्ड बनने और टूटने का देखने को मिलता है सिलसिला

6,6,6,6,6,6,6.... मोहित अहलावत नाम के भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, T20 में 72 बॉल खेलकर ठोका तिहरा शतक

इस फॉर्मेट की खासियत यह भी है कि इसमें रिकॉर्ड की झड़ी लग जाती है और कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जिन्हें शायद तोड़ना मुश्किल हो जाता है लेकिन कभी ना कभी वो टूट ही जाते हैं। जैसे साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जब युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था, तो यह टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज पचासा था। लेकिन फिर 2023 में नेपाल के कुसल मल्ला ने सिर्फ 9 गेंदों में ही उनके रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी।

इस बल्लेबाज के नाम दर्ज है T20 क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के नाम तमाम रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन एक भारतीय क्रिकेटर ऐसा है, जिसने वो कारनामा कर दिया था जो उससे पहले किसी ने नहीं किया था और उसके बाद भी अभी तक कोई कर नहीं पाया है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा कारनामा हुआ और किस बल्लेबाज ने किया।

हम बता दें कि यहां पर हम टी20 में तिहरा शतक लगाने की बात कर रहे हैं, जो भारत के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने साल 2017 में किया था। मोहित टी20 क्रिकेट इतिहास में व्यक्तिगत तौर पर तिहरा शतक जड़ने वाले अब तक एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनका यह रिकॉर्ड जल्दी शायद ही कोई तोड़ पाए।

मोहित अहलावत ने 8 साल पहले जड़ा था T20 में तिहरा शतक

टी20 इंटरनेशनल (T20I) और प्रोफेशनल लेवल पर सबसे छोटे फॉर्मेट के मैच में अभी तक कोई दोहरा शतक भी नहीं लगा पाया है। इसमें सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (175*) के नाम दर्ज है। हालांकि, क्लब क्रिकेट में कई बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। वहीं, दिल्ली एक लोकल टूर्नामेंट में मोहित ने टी20 क्रिकेट इतिहास का पहला तिहरा शतक जड़ दिया था।

मोहित अहलावत ने मावी XI के लिए खेलते हुए फ्रेंड्स XI के खिलाफ मात्र 72 गेंदों में 302 रन जड़ दिए थे। उस समय मोहित की उम्र सिर्फ 21 साल की थी। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान 14 चौके और 39 छक्के लगाए। मोहित की तूफानी और मैराथन पारी की बदौलत मावी XI ने 416/2 का विशाल स्कोर बनाया, जो किसी भी स्तर पर टी20 मैच का सबसे बड़ा टोटल भी है।

आपको बता दें कि मोहित अहलावत की यह पारी सामान्य ग्राउंड पर नहीं आई थी। जिस मैदान पर मोहित ने धमाका किया था वह 40 गज का था। फिर भी किसी भी बल्लेबाज के लिए अकेले 300 से ज्यादा रनों की पारी खेलने अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

घरेलू क्रिकेट में अभी तक खास सफलता नहीं हासिल कर पाए हैं मोहित अहलवात

मोहित अहलावत की बात करें तो वह दिल्ली से आते हैं लेकिन मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट सर्विसेज की तरफ से खेलते हैं। मोहित का घरेलू क्रिकेट में अभी तक कोई खास धमाका नहीं देखने को मिला है। इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 14 मैचों में 20 से भी कम की औसत से 386 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए में 31 मैचों में 836 और टी20 (T20) क्रिकेट में 22 मैचों में 492 रन स्कोर किए हैं।

FAQs

मोहित अहलावत ने किस T20 टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ा था?
मोहित अहलावत ने दिल्ली के एक लोकल T20 टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ा था।
मोहित अहलावत रणजी में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
दिल्ली के मोहित अहलावत रणजी में सर्विसेज के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: ये रहा वो बड़ा कारण, जिसके चलते ILT20 के ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए रविचंद्रन अश्विन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!