इस समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में क्वालिटी स्पिन गेंदबाज नहीं है और इसी वजह से भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से लगातार संघर्षों का सामना करना पड़ा है। अब रविचन्द्रन अश्विन के जाने के बाद तो स्थिति और अधिक नाजुक हो गई है। इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर कई प्रकार की खबरें तेजी के साथ वायरल हो रही हैं कि, भारतीय टीम अब टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक युवा खिलाड़ी को 30 साल की उम्र में डेब्यू कराया गया था, लेकिन 2 ही साल के बाद इस गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और अब इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अगर ये खिलाड़ी आज होता तो भारतीय गेंदबाजी क्रम बेहद ही मजबूत होता।
इस गेंदबाज ने 30 की उम्र में किया था डेब्यू
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2019 में टीम इंडिया में शहबाज़ नदीम को भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया था। इन्होंने अपना पदार्पण साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची के मैदान में खेला था और इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला साल 2021 में चेन्नई के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और इसके बाद इस गेंदबाज को हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
संन्यास का कर चुके ऐलान
टीम इंडिया के गेंदबाज शहबाज़ नदीम ने साल 2024 के शुरुआत में अपने क्रिकेट करियर को विराम लगाने का फैसला किया था। इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था और अब ये सिर्फ लीजेंड्स लीग में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार और झारखंड की तरफ से खेला है और बतौर खिलाड़ी इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
बेहतरीन रहा है करियर
अगर बात करें भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज शहबाज़ नदीम के क्रिकेट करियर की तो इनका करियार बहुत लंबा नहीं रहा। 2 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में इन्होंने भारतीय टीम के लिए महज 2 मैच ही खेले और इसके बाद इन्हें दोबारा मौका नहीं दिया गया। इन्होंने इन दो मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने सिर्फ एक रन बनाया है।
इसे भी पढ़ें – करुण नायर की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं लेकिन इस दिन टीम इंडिया के लिए फिर से खेलते आएंगे नजर