Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी रफ़्तार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे। इन्होंने एक मर्तबा 161.3 किमी/घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी और यह गेंद क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद थी। शोएब अख्तर को देखते हुए कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने भी तेज गेंदबाजी करने का फैसला किया है और इनमें से आज कुछ भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक गेंदबाज ऐसा था जो अपनी रफ़्तार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर था मगर मैनेजमेंट के द्वारा उसे उतना सपोर्ट नहीं मिल पाया जितना जरूरी थी। इसी वजह से आज ये खिलाड़ी गुमनाम होने के कगार पर आ गया है।

Shoaib Akhtar की तरह गेंदबाजी करता था ये खिलाड़ी

umran malik

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को देखते हुए ही उमरान मलिक ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उमरान मलिक ने ओडीआई और टी20 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण कर लिया है मगर इसके बाद इन्हें जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कहा जा रहा है कि, अगर उमरान मलिक को सही गाइडेंस मिले तो फिर ये गेंदबाजी में नए मुकाम स्थापित करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बीसीसीआई से नहीं मिल रहा सपोर्ट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और इसी वजह से ये भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, उमरान मलिक जब भारतीय टीम से चोट की वजह से बाहर हुए तो फिर इन्हें सही तरह से गाइडेंस नहीं दी गई और इसके साथ ही आईपीएल में भी इन्हें अब कम मैचों में ही शामिल किया जाता है। कहा जा रहा है कि, अगर इन्हें लगातार प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता तो फिर आज ये कुछ और ही खिलाड़ी होते।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के क्रिकेट करियर की तो इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर ठीक-ठाक रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 10 ओडीआई मैचों की 9 पारियों में 30.69 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। वही टी20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 8 मैचों में 22.09 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, बुमराह-सूर्या को नजरअंदाज कर नीता अंबानी इसे सौंप रही जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...