Travis Head: ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिय को 26 दिसंबर को एक बार से एक-दूसरे टीम से जीत की लड़ाई लड़ने मैदान में उतरना है। यहां से दोनों टीमें अपनी बढ़त के लिए उतरेंगे। मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय खेमे से एक बयान आया है जोकि बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम का सिर दर्द बने हुए ट्रेविस हेड (Travis Head) को चुनौती दी गई है। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह हेड को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं देंगे।
बुमराह नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने दी हेड को चुनौती
ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के पिछले 2 मैच से खूब परेशान किया था। लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने ट्रेविस हेड (Travis Head) को खुली चुनौती दे डाला है।
उन्होंने साफ-साफ कहा कि हम ट्रेविस हेड को क्रीज पर टिकने नहीं देंगे। ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द हैं अगर भारतीय टीम उन्हें पवेलियन जल्दी भेजने में कामियाब हो जाती है तो टीम आसानी से मैच को अपने पक्ष में कर सकती है।
आकाश दीप ने बताया बॉलिंग प्लान
आकाश दीप (Akash Deep) ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में ट्रेविस हेड (Travis Head) का जिक्र करते हुए अपनी बॉलिंग प्लान बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘तेज गेंदबाज के रूप में, हम समान गेंदों पर टिके रहेंगे और अपनी गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखेंगे। हम ओवर और अराउंड द विकेट दोनों तरफ से गेंदबाजी करेंगे, पिच और परिस्थितियों का आंकलन करेंगे और उसके मुताबिक प्लान बनाएंगे।’
आकाश ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ट्रैविस हेड, विशेष रूप से, शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. हम उन्हें क्रीज पर जमने नहीं देंगे। हम खास एरिया में बॉलिंग करेंगे और उम्मीद करते हैं कि उन्हें गलतियां करने के लिए मजबूर किया जाएगा, जिससे हमारे लिए मौके बनेंगे।’
Travis Head ने सीरीज में जड़ा 2 शतक
बता दें इस सीरीज में ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं उन्होंने सीरीज को 3 मैच में 2 शतक जड़े हैं। उन्होंने अभी तक इस मैच में कुल 409 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को पहले भी परेशान किया है। हेड ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत के हांथो से विश्व विजेता का खिताब छिनते हुए धांसू बल्लेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें: नेट सेशन में केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों चोटिल, मेलबर्न में ये 2 युवा बल्लेबाज बनेंगे रिप्लेसमेंट!