Indian Captains: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज कप्तान हुए हैं, जिन्होंने भारत को कई ट्रॉफी जिताई हैं। साथ-साथ वर्ल्ड स्तर पर इंडिया का दबदबा कायम किया है। विराट कोहली भी टेस्ट के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने एक लंबे अरसे तक इंडियन टीम का दबदबा बनाए रखा। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय कप्तानों के टॉप 3 लिस्ट में नहीं रखा गया है, जिसे देख कई फैंस काफी हैरान हैं। तो आइए जानते हैं कि सारा माजरा क्या है।
टॉप 3 में भी नहीं हैं विराट कोहली
दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसके अंदर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर अंबाती रायडू से भारत के टॉप सिक्स कप्तानों की ब्लाइंड रैंकिंग करने को कहा गया और इस रैंकिंग में उन्होंने विराट को टॉप 3 में भी नहीं रखा। अंबाती रायडू की ब्लाइंड रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें पायदान पर आए, जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए, क्योंकि विराट भारत के वन ऑफ द ग्रेटेस्ट कैप्टन में से एक रह चुके हैं।
उनकी कप्तानी में भारत का एक अलग रुतबा होता था। हालांकि वह इंडिया को कोई भी ट्रॉफी नहीं जीता सके यह भी एक सच है। वह न तो इंडिया को 50 ओवर वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तो दूर एशिया कप भी नहीं जीता पाए।
इस खिलाड़ी को रखा नंबर वन
अंबाती रायडू ने अपनी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन कप्तान एमएस धोनी को नंबर वन पर रखा। उनके धोनी के नंबर वन पर रखने का कारण भी है। एमएस धोनी एकमात्र ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई है। वहीं धोनी ओवरऑल वर्ल्ड क्रिकेट के भी एकमात्र लीजेंड हैं, जिसने तीन अलग-अलग ट्रॉफी जीतने का कारनामा कर रखा है। धोनी के कप्तानी की मिशाल क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग भी देते हैं।
यह भी पढ़ें: Cricketers: डिप्रेशन से जूझ रहे इन 4 क्रिकेटरों ने खत्म की अपनी जिंदगी, एक ने संन्यास लेते ही किया सुसाइड
कुछ ऐसी है अंबाती रायडू की रैंकिंग
अंबाती रायडू ने कप्तानों की रैंकिंग में एमएस धोनी को नंबर वन, रोहित शर्मा को नंबर 2, सौरव गांगुली को नंबर 3, कपिल देव को नंबर 4, विराट कोहली को नंबर 5 और मोहम्मद अजहरुद्दीन को नंबर 6 पर रखा है।
अंबाती ने यह ब्लाइंड रैंकिंग अपने हिसाब से चुनी है। हालांकि ओवरऑल भी अगर कोई रैंकिंग चुनेगा तो उसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। एमएस धोनी हर किसी के रैंकिंग में टॉप में जरूर दिखाई देंगे, क्योंकि वह सबसे सफल कप्तान हैं। इसके अलावा रोहित भी भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जीता चुके हैं तो उनका भी नाम आना तय है। वहीं बात करें सौरव गांगुली और कपिल देव की तो इन दोनों का भी काफी दबदबा रहा है। कपिल देव भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान हैं। तो वहीं सौरव गांगुली इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीता चुके हैं।
अंबाती रायडू की अंतिम कप्तानी रैंकिंग
1) एमएस धोनी
2) रोहित शर्मा
3) सौरव गांगुली
4) कपिल देव
5) विराट कोहली
6) मोहम्मद अज़हरुद्दीन।
यह भी पढ़ें: चहल-ईशान का कमबैक, तो दूसरे विराट को भी मौका, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित