Team India: 14 तारीख से भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही 41 साल के एक क्रिकेटर का निधन हो गया है और उसके निधन की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसका निधन हुआ है।
इस खिलाड़ी का हुआ निधन
दरअसल, जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है वो भारत (Team India) या साउथ अफ्रीका का नहीं बल्कि श्रीलंका का है। ज्ञात हो कि श्रीलंका में एक मैच के दौरान 41 साल के क्रिकेटर की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मैदान में कैच पकड़ने के प्रयास में दो खिलाड़ी एक दूसरे से टकरा गए। इसके बाद एक को भयंकर चोट आई और उसे तुरंत मिनुवांगोडा बेस हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई।
धनुष्का देविनदा परेरा था खिलाड़ी का नाम

जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है उसकी पहचान इहालागे धनुष्का देविनदा परेरा के रूप में हुई है, जो कटुवल्लेगामा, पालूगाहावेला के रहने वाले थे। उनके निधन के बाद मिनुवांगोडा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसपर एक लम्बी रिपोर्ट दी जाएगी।
मैदान पर अक्सर होते रहते हैं ऐसे हादसे
क्रिकेट का खेल वैसे तो काफी सेफ माना जाता है। लेकिन अक्सर इसमें ऐसे बड़े-बड़े हादसे हमें देखने को मिलते रहते हैं। क्रिकेट के इस खेल में कभी किसी खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान सीरियस लाइफ थ्रेटनिंग इंजरी हो जाती है। जबकि कुछ को बैटिंग और बॉलिंग के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ता है। कई बार खिलाड़ी एक-दूसरे से टकराने की वजह से भी इंजर्ड हो जाते हैं, जो कि हमें हाल ही में भी देखने को मिला।
हालांकि बीते कुछ समय से हार्ट अटैक के वजह से भी बीच मैदान पर खिलाड़ियों की मृत्यु हो रही है। कुछ महीनों पहले यूपी और पंजाब से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली न्यूज़ सामने आई, जिसमें क्रिकेटर की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई। एक क्रिकेटर गगनचुंबी छक्का जड़ टीम को जीत दिलाने के बाद ऊपर वाले को प्यार हो गया। वहीं एक क्रिकेटर की मृत्यु बोलिंग से अपनी टीम को जीत दिलाने के तुरंत बाद हो गई।
A 41-year-old man died following an accident during a soft-ball cricket match at the Walagamba grounds in Aluthepola, Minuwangoda, today (Nov. 9), police said.
The incident occurred when two fielders collided while attempting to catch a high ball. One player was critically… pic.twitter.com/Loao61sNhM
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) November 10, 2025