भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) में शानदार जीत हासिल की थी और इसके बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन स्तर भी काफी सुधरा हुआ लग रहा है। अब खबर आ रही है कि, साल 2024 में भी एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम हिस्सा लेते हुए दिखाई देगी।
सुनने में आ रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द ही इस एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, चयनसमिति के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
ईशान-पृथ्वी होंगे Asia Cup में टीम का हिस्सा
सुनने में आ रहा है कि, बहुत जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा इमर्जिंग एशिया कप को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए बीसीसीआई के द्वारा जल्द ही टीम का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर सोशल मीडिया पर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें अंडर-19 के खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा को भी भेज सकती है बीसीसीआई
इमर्जिंग एशिया कप के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को चुना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा सकता है। अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभाते हुए दिखाई देंगे। इनके साथ ही टीम में साई सुदर्शन, रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह, मानव सुथर, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Emerging Asia Cup 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का संभावित दल
रियान पराग (कप्तान), साई सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, प्रशांत रंजन पॉल, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथर, युवराज सिंह डोडिया, सुयश शर्मा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी ,राजवर्धन हंगरगेकर, मयंक यादव।