चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले संन्यास ले सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है. टीम इंडिया को पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जल्द सन्यास ले सकते है.
कमेंट्री करते हुए दिखेंगे Cheteshwar Pujara
आपको बता दें, कि ये सिर्फ कयास नहीं लगाए जा रहे है कि पुजारा संन्यास ले सकते है बल्कि इसके संकेत खुद पुजारा ने दिए है. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे. पुजारा स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी पैनल में कमेंट्री करते हुए दिखेंगे। इसका पोस्टर भी उनकी तरफ से जारी कर दिया गया है.
टीम से ड्राप चल रहे हैं Cheteshwar Pujara
पुजारा को पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया था. जिसमें पुजारा की ख़राब फॉर्म सबसे बड़ी वजह थी. इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जब खिलाड़ी लगातार चोट के चलते बाहर हो रहे थे तब भी पुजारा को टीम में जगह नहीं दी गयी थी.
टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने साफ़ साफ बताया था कि वो अब पुजारा से ऊपर उठ चुके है और नए खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहते है जिसकी वजह से अब उनकी टीम में वापसी होना मुश्किल दिखती है. इसी वजह से उन्होंने कमेंट्री करने का फैसला किया हो सकता है.
टीम इंडिया को खलेगी Cheteshwar Pujara की कमी
आपको बता दें, कि टीम इंडिया पिछली 4 बार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय चल रही है जिसमें सबसे बड़ा योगदान चेतेश्वर पुजारा का ही रहा है. पुजारा की वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ऊपर अपनी बादशाहत कायम करने में सफल हुई है.
ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछले दो बॉर्डर गावस्कर में पुजारा एक तरफ चट्टान की तरह खड़े हो जाते थे और उन्हें आउट करना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता था. जिसकी वजह से इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होती थी, लेकिन पुजारा के इस दौरे में न होने से टीम इंडिया को उनकी कमी महसूस होगी.