Oman Cricket Team: ओमान भारत के सबसे करीब देशों में से एक है। इस वजह से कई भारतीय जिन्हें इंडियन टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिलता है वह ओमान चले जाते हैं और ओमान के राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते दिखाई देते हैं। ओमान की ओर से ही पृथ्वी भी खेलना शुरू कर चुके हैं और उन्होंने केरल की टीम के खिलाफ हुए एक मैच में मैच 16 रन बनाए हैं।
ओमान की ओर से पृथ्वी ने खेली 16 रन की पारी
बता दें कि पृथ्वी माछी नाम के एक खिलाड़ी ने ओमान चेयरमैन 11 और केरल क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच में 24 गेंद में 16 रन की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने दो चौके जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 66 का आ रहा है। मालूम हो कि ओमान और केरल के बीच हुए मैच में ओमान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 326 रन बनाए थे और अंत में चार विकटों से मुकाबला गंवा दिया था।
ओमान ने बनाए 326 रन
मालूम हो कि इस समय केरल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने ओमान टूर पर है और वह ओमान चेयरमैन 11 के साथ एक मैच खेलने दिखाई दी। यह मैच 21 अप्रैल को खेला गया। यह एक 50 ओवर मैच था और इस मैच में ओमान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह ने 136 गेंद मे 150 रन की पारी खेली। वह इस टीम के टॉप रन गेटर रहे। वहीं केरल की ओर से निधिश मटकांडाथिल और दिनेसन एडेन एप्पल टॉम ने चार-चार सफलताएं अर्जित की।
चार विकटों से केरल ने जीता मैच
बता दें कि 327 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केरल की टीम के सलामी बल्लेबाज रोहन सुशील कुन्नुमल ने ओपनिंग करते हुए 122 रन की दमदार पारी खेली। उनकी और अन्य कुछ खिलाड़ियों की पारी की बदौलत केरल ने टीम 49.1 ओवर्स में 329-6 रन बनाने में कामयाब रही, जिस वजह से उसे चार विकटों से जीत मिली।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W…Sanju के बिना ओमान से क्रिकेट खेलने पहुंची उनकी टीम, Rohit के चेले ने 4 विकेट हॉल लेकर दिलाई जीत