Indian Cricketers : टीम इंडिया के कई स्टार्स खिलाड़ियों पर मुसीबतों का पहाड़ गिर गया है. दरअसल टीम के कई बड़ी और दिग्ग्गज खिलाड़ियों पर केस हो गया है. इसमें युवा खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक शामिल है. जितने भी बड़े नाम आपने क्रिकेट जगत में अबतक सुने होंगे इन सभी पर केस दर्ज कराया गया है.
इन खिलाडियों को एक ऐसी बात की सजा मिलने वाली है जिससे ये खिलाड़ी खूब पैसे कमाते हैं. आइये आपको बताते हैं की आखिर किन-किन खिलाड़ियों पर दर्ज हुआ है केस. साथ ही आपको बताते हैं की आखिर क्यों मिलने जा रही है इन बड़े खिलाड़ियों को सज़ा. क्या है पूरा मामला इस लेख में समझते हैं.
किन खिलाड़ियों पर हुआ है केस?
आईपीएल के बीच ही कई खिलाड़ियों पर बड़ी गाज गिर गयी है. आईपीएल के बीच ही इन खिलाड़ियों को जल्द ही कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है. दरअसल पत्रकार सचिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर दी कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर केस किया गया है. पत्रकार सचिन गुप्ता ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक PIL हुई है.
जिसमें कई खिलाड़ियों का नाम है. इस सूचि में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रिंकू सिंह, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल का नाम शामिल है. आइये आपको बताते हैं की आखिर क्यों कोर्ट में इनके खिलाफ दाखिल की गई PIL.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक PIL हुई है। MS धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रिंकू सिंह, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, KL राहुल सहित कई क्रिकेटरों और अभिनेताओं पर एक्शन लेने की मांग की गई है। PIL में कहा है कि ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं,… pic.twitter.com/gXAF2Hp3E5
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 5, 2025
क्या है मामला, क्यों दर्ज हुआ केस?
टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को देख युवा भू उनकी तरह बनना चाहते हैं. कई युवा अपने खिलाड़ियों की बात मानते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी हर तरह के प्रचार का हिस्सा होते हैं. ये खिलाड़ी कई सट्टा लगाने वाले एप्प का प्रचार भी करते हैं. अब ऐसा ही मामला कोर्ट में दाखिल किया गया है.
PIL में कहा है कि ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे नौजवान सट्टे में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं. ऐसे में कोर्ट में इन खिलाड़ियों के इन एप्प के प्रोटिओं करने पर PIL डाली गयी है. अब देखना होगा की इसपर कब सुनवाई होती है और कोर्ट क्या रुख अपनाती है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम किये घोषित, सिर्फ इस विकेटकीपर को मिला मौका
सट्टे में फंस रहे युवा
हाल ही में हमने देखा है कि सट्टे वाले एप्प की खूब लोकप्रियता बढ़ी है. इस जाल में युवा ज़्यादा फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. एक बहुत छोटे से पसे लगा कर बड़ा बनने का सपना हर कोई देखता है. हर कोई चाहता है जीवन में कुछ बड़ा करे. लेकिन मेहनत की बजाए युवा ऐसी चीज़ों पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. सट्टे के कारन कई युवाओं का जीवन बर्बाद भी हुआ है. हाल ही में एक युवा का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमे वो सट्टे के कारन कई पैसे हरने की बात भी करता है. अब देखना होगा इस केस में क्या होता है.