Indian Cricketers : टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, हर कोई चाहता है कि वो टीम इंडिया के लिए खेले और खूब नाम और पैसे कमाए. लेकिन कई बार जब पैसे और नाम आ जाते है तो लोग अपने आप को संभाल नहीं पाते हैं. लोग ये भूल जाते हैं कि आगे की जिंदगी में उन्हें क्या करना है. ऐसे ही टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी हैं जो यूं तो कुछ समय पहले खूब सुर्खियों
में रहे थे लेकिन अब ये खिलाड़ी गुमनामी की ओर बढ़ गए हैं.
इन खिलाड़ियों का करियर अब ऐसा डूब रहा है जिससे उन्हें तो कोई डार्क होते नहीं दिख रहा है. इन खिलाड़ियों को गर्लफ्रेंड घुमाने की ऐसी लत लगी है कि हर दिन ये गर्लफ्रेंड के साथ तो नजर आते हैं लेकिन कभी क्रिकेट ग्राउंड पर नजर नहीं आते. आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में.
खेलने से ज्यादा घूमने- फिरने में लगता है इन 3 खिलाड़ियों का मन
1. पृथ्वी शॉ

एक वक्त था जब पृथ्वी शॉ को आने वाले वक्त का सचिन तेंदुलकर कहा जाता था. इस खिलाड़ी में भर भर कर टैलेंट भरा हुआ था. ये खिलाड़ी जब खेलता था तो गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ बचता नहीं था. लेकिन अब ये खिलाड़ी ऐसा हो गया कि आईपीएल जैसे बड़े लीग में अनसोल्ड रहा. टीम इंडिया से पृथ्वी को पहले ही ड्रॉप किया जा चुका है.
पृथ्वी का रिलेशन किसी एक से भी रहा है. वो कई बार नई लड़कियों के साथ स्पॉट हुए हैं. वहीं हाल ही में उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई है. जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ हैं. अब खबर ये आ रही है कि वो मिस्ट्री गर्ल जिसका नाम आकृति अग्रवाल है वो पृथ्वी की नई गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि सच क्या है ये अभी किसी को नहीं पता.
2. नीतीश कुमार रेड्डी
इस सूची में अगला नाम है टीम इंडिया के लिए खेल चुके और आईपीएल में हैदराबाद की टीम का हिस्सा नीतीश कुमार रेड्डी का. रेड्डी की भी तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल होते रहती है. रेड्डी की हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ थे. हालांकि इस खिलाड़ी ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा है.
इसका असर रेड्डी के खेल पर भी पड़ा है. रेड्डी का आईपीएल का ये सीजन बेहद खराब रहा है. वो इस सीजन कुछ खास कर नहीं पाए हैं. नीतीश ने 9 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 24.71 की औसत से महज़ 173 रन ही बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: CSK से जीत के बावजूद RCB को मिला दर्दनाक झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए IPL से बाहर
3. ईशान किशन
इस सूची में अगला नाम आता है बिहार के लाल ईशान किशन का. ईशान भी क्लब पार्टी के खूब शौकीन हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. साथ ही वो कई सारी मिस्ट्री गर्ल के साथ भी नजर आते हैं. ईशान का रिलेशनशिप किससे चल रहा है ये अभी किसी को नहीं पता है. ये खिलाड़ी क्लब पार्टी का तो खूब शौकिन है लेकिन जब बात परफॉमेंस की आती है तो ये खिलाड़ी फुस्स है.
इस खिलाड़ी का भी आईपीएल सीजन खराब गया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के बस एक ही मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी उसके बाद से ये खिलाड़ी फुस्स है. ईशान ने 10 मुकाबलों में 24.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए महज़ 196 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: खुद की मेहनत से नहीं बल्कि CSK के इस खिलाड़ी की मदद से जीता RCB, नहीं तो किसी भी हाल में हार थी पक्की