Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहा है, जो कि इंडियन टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि इंडियन टीम सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।
यह टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले ही एक स्टार क्रिकेट ने संन्यास का ऐलान करके सभी को काफी तगड़ा झटका दे दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह क्रिकेट कौन है, जिसने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Manchester Test से पहले इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) मैच से पहले जिस स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट ऑलराउंडर में शुमार आंद्रे रसेल (Andre Russell) हैं।
दो बार के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रसेल ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से सभी काफी ज्यादा हैरान है। सभी का हैरान होना लाजमी भी है, क्योंकि करीब 7 महीने बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 होने वाला था और इसमें वह एक अहम भूमिका निभा सकते थे।
23 जुलाई को खेलेंगे लास्ट मैच
बता दें कि आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ होने जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खेलते दिखाई देने वाले हैं, जो कि किंग्सटन में खेले जाएंगे। किंग्सटन, जमैका में यह दो मैच खेलने के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। इसके बाद वह केवल लीग्स में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से जंग के बाद टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
आंद्रे रसेल ने कही ये बात
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए 37 साल के आंद्रे रसेल ने बताया कि शब्दों में यह बयां नहीं किया जा सकता कि उनका इस स्तर तक पहुंचने का क्या मतलब था। उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है।
उन्होंने बताया कि, जब वह बच्चे थे, तो उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने खेलना शुरू किया है और खेल से प्यार करने लगे, उन्हें एहसास हुआ है कि वह क्या कुछ नहीं हासिल कर सकते हैं। रसेल ने बताया कि उन्हें इस सोच ने और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वह मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहते थे।
कुछ ऐसा है आंद्रे रसेल का क्रिकेट करियर
37 वर्षीय आंद्रे रसेल ने अब तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए कुल 141 मैचों में सिरकत की है। इस दौरान इसकी 121 पारियों में उन्होंने 2114 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 24.02 और स्ट्राइक रेट 144.39 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 92* के बेस्ट स्कोर के साथ 7 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच 130 पारियों में उन्होंने 132 विकेट भी चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 35 रन देकर 4 विकेट रहा है।
यह भी पढ़ें: अब अफ्रीका से ODI में लोहा लेगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा बाहर, शुभमन गिल नए कप्तान