रोहित शर्मा (Rohit Sharma): ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेल रही है। जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, सिडनी टेस्ट मैच के बाद भारतीय फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब संन्यास लेने जा रहे हैं। वहीं, सिडनी टेस्ट मैच के बाद 100 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकता है।
Rohit Sharma कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से बेहद ही खराब रहा है। जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन और भी निराशजनक रहा है।
जिसके चलते अब मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि, सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को पिछले 6 टेस्ट मुकाबले में 5 हार मिली है। जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है। जिसके चलते भी रोहित शर्मा के ऊपर संन्यास लेने का मन रहा है।
100 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी कर सकता है संन्यास का ऐलान
बता दें कि, टीम इंडिया के स्क्वाड में अभी कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं। जो की काफी खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते अब रोहित शर्मा के अलावा संन्यास लेने की खबर 100 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी का भी आ रहा है।
दरअसल, हम बात कर रहें हैं विराट कोहली की। कोहली ने अपने करियर में कुल 100 शतक लगाए हैं। विराट कोहली के अगर फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 करियर के शतक जो जोड़ेंगे तो उनके नाम कुल 100 शतक है। कोहली भी काफी खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं और उनका प्रदर्शन भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा है।