Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Indian Idol ने नकारा, तो IPL ने दिया मौका, अब ये दिग्गज क्रिकेट के मैदान दिखा रहा जलवा

Indian Idol rejected him, then IPL gave him a chance, now this legend is showing his talent on the cricket field

IPL: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है और इसका प्रमाण वो पूरी दुनिया को दिखा चुके है. क्रिकेट में तो भारत के पास अपार प्रतिभा है जिसके चलते वो इस समय दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक है और इसके साथ ही अब वो दुनिया के अन्य क्षेत्रों में भी अपने टैलेंट का जलवा दिखा रहे है.

ऐसी ही एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है जो इंडियन आइडल में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब आईपीएल (IPL) में जलवा दिख रहे है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो दो जो फील्ड में अपना लोहा मनवा रहे है.

इंडियन आइडल में भी जा चुके हैं अंपायर पराशर जोशी

Indian Idol ने नकारा, तो IPL ने दिया मौका, अब ये दिग्गज क्रिकेट के मैदान दिखा रहा जलवा 1

दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि अंपायर पराशर जोशी है. पराशर जोशी इस समय इंडियन आइडल में भी आ चुके है, लेकिन वो उसे जीतने में कामयाब नहीं हुए थे. उन्हें इंडियन आइडल में पहुँचने के लिए 3 बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ही वो इंडियन आइडल में पहुँच सके थे. सिंगिंग के साथ साथ पराशर क्रिकेट खेलते थे और उसमें उनकी गहरी रूचि थी.

वुमेंस प्रीमियर लीग से बनायीं थी पहचान

उन्होंने क्लब लेवल तक क्रिकेट खेला है लेकिन उसके बाद उन्होंने अंपायरिंग में अपना हाथ आजमाया और वो उसमें सफल भी हुए. पराशर साल 2015 से अंपायरिंग कर रहे है और वो इस दौरान रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू मैचों में अंपायरिंग करते थे, लेकिन वो लाइमलाइट में तब आये जब उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में अंपायरिंग की थी.

IPL में सीएसके और दिल्ली के खिलाफ मैच में किया था अंपायरिंग डेब्यू

उनकी शक्ल कुछ हद तक श्रेयस अय्यर से मिलती है जिसके चलते उनके ऊपर कई मीम्स भी बने थे. उसके बाद इस साल उनको बीसीसीआई ने आईपीएल में अंपायरिंग के लिए भी चुना है. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में उन्होंने अपना आईपीएल में बतौर अंपायर डेब्यू किया है.

साल 2008 में इंडियन आइडल का रह चुके हैं हिस्सा

पराशर ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने यादों को साझा किया था. वो साल 2008 में इंडियन आइडल में पियानो राउंड तक ही पहुँच पाए थे और उसके बाद बाहर हो गए थे लेकिन वो कहते हैं न कि कभी कभी किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है और अब वो क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना रहे है.

Also Read: IPL 2025 POINTS TABLE: GT की जीत ने मचाया तहलका, MI के सपने हुए चकनाचूर, ये 4 टीमें हुईं प्लेऑफ की रेस से बाहर

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!