Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय ओपनर ने रणजी में आग लगाते हुए खेल डाली 366 रन की पारी, लगाए 34 चौके, 26 छक्के

6,6,6,6,6,6,6,6.... भारतीय ओपनर ने रणजी में आग लगाते हुए खेल डाली 366 रन की पारी, लगाए 34 चौके, 26 छक्के 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy): भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) है और इस टूर्नामेंट से तमाम खिलाड़ी निकलकर टीम इंडिया के लिए खेले हैं. भारतीय टीम में अगर किसी खिलाड़ी को जगह बनानी है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होता है.

इसी कड़ी में इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी और उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आये और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए गेंदबाजों की खूब कुटाई की.

जब तन्मय अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में लगाया था तिहरा शतक

हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) हैं. अग्रवाल ने एक बार रणजी ट्रॉफी में अपना रौद्र रूप दिखाया था और तिहरा शतक लगाया था.

इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक लगाया था. इस मुकाबले में उन्होंने 181 गेंदों का सामना करते हुए 366 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 26 छक्के निकले थे.

6,6,6,6,6,6,6,6.... भारतीय ओपनर ने रणजी में आग लगाते हुए खेल डाली 366 रन की पारी, लगाए 34 चौके, 26 छक्के 2

हैदराबाद ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

2024 के सीजन में खेले गए अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 172 रन बनाए थे. इसके जवाब में तन्मय अग्रवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 366 रनों की पारी खेल डाली.

हैदराबाद ने इस मुकाबले में अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी इनिंग में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और 256 रनों पर ऑलऑउट हो गयी.

इसी के साथ हैदराबाद ने इस मुकाबले में पारी और 187 रानों से जीत दर्ज की. तन्मय को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

तन्मय अग्रवाल का क्रिकेट करियर

अगर तन्मय की बात करें तो वे मौजूदा समय में 29 वर्ष के हैं और इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. अग्रवाल ने अब तक अपने करियर में कुल 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.39 की औसत के साथ 4070 रन बनाए हैं. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 13 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करने को तैयार हुआ ये दिग्गज ऑलराउंडर, कानपुर में खेलेगा अपना अंतिम मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!