हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो भारतीय टीम के लिए बड़े मैचों में प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिल पाना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे में कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक स्तर में सिमट जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी दूसरे देशों से खेलना शुरू देते हैं। एक ऐसे ही खिलाड़ी को जब भारतीय टीम में जगह मिलने की कोई भी गुंजाइश नहीं दिखाई दी तो उसमें कनाडा की टीम का रुख किया और आज ये कनाडा के लिए इस खिलाड़ी ने कई खतरनाक पारियाँ खेली हैं।
इस भारतीय खिलाड़ी ने किया कनाडा से किया खेलने का फैसला
भारतीय मूल के कई खिलाड़ी कनाडा के लिए खेलते हैं और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक रविंदर सिंह ने भी कनाडा के लिए मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं। साल 2019 में खेलते हुए इन्होंने एक बार शानदार शतकीय पारी खेली थी और इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम को शानदार जीत हासिल हुई थी।
साइमन आइलैंड के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 48 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 210.41 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। यह पारी इन्होंने टी20 वर्ल्डकप 2021 के रिजनल क्वालीफायर में खेली थी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह इनके करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय मूल के खिलाड़ी रविंदर सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में कनाडा के लिए लगातार बेहतरीन पारियाँ खेली हैं। रविंदर सिंह ने अपने कुल करियर में खेले गए कुल 35 टी20 मैचों की 30 पारियों में 27.29 की बेहतरीन औसत और 145.23 के स्ट्राइक रेट से 655 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टी20 क्रिकेट में एक मर्तबा शतकीय और एक मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली है। इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला साल 2024 में खेला था।