Indian Player Arrested: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में जीत से टीम इंडिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब शेष दो मैचों का नतीजा कुछ भी हो लेकिन ट्रॉफी पर उसका ही कब्ज़ा होगा। इस सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापट्ट्नम में खेला जाना है।
हालांकि, इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने है, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके क्रिकेटर से जुड़ी है, जो संन्यास ले चुका है। इस पूर्व खिलाड़ी ने नशे की हालत में एक घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को ठोक दिया, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
भारत (India) के लिए खेल चुके खिलाड़ी ने नशे की हालत में किया ये काम

आप सोच रहे होंगे कि यहां पर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी की बात हो रही है, जिसने नशे की हालत में गाड़ियों को ठोक दिया और पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। तो हम बता दें कि यहां पर जैकब मार्टिन की बात हो रही है, जिन्होंने सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था। 53 वर्षीय जैकब पर आरोप है कि वह 27 जनवरी को तड़के शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी लग्जरी SUV कार से एक घर के बाहर खड़ी तीन कारों को टक्कर मार दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना करीब करीब 2:30 बजे के आसपास अकोटे इलाके के पुनि नगर सोसायटी में हुई। इसके बाद, इलाके के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसने आकर जैकब मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया। मार्टिन के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और शराब पीकर ड्राइविंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मार्टिन की कार को भी जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मार्टिन को बाद में जमानत मिल गई लेकिन उनकी कार अभी भी पुलिस द्वारा जब्त है।
आप में से काफी लोगों को भारत (India) के लिए खेल चुके इस पूर्व खिलाड़ी के बारे में नहीं पता होगा। ऐसे में हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
कौन हैं जैकब मार्टिन?
जैकब मार्टिन की बात करें तो उनका वो गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। घरेलू क्रिकेट में जैकब का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा और जो बताता है कि वो एक प्रतिभशाली बल्लेबाज थे। हालांकि, टीम इंडिया (Team India)के लिए वो मिले मौकों पर उतना अच्छा नहीं कर पाए, जिसके कारण उनका इंटरनेशनल करियर 10 वनडे तक ही सीमित रह गया। जैकब ने इस दौरान 22.57 की औसत से 158 रन ही बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रहा। इससे साफ़ पता चलता है कि उन्होंने मौकों को नहीं भुनाया।
इस खिलाड़ी ने भारत (India) के लिए अपना डेब्यू 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उस समय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे। जैकब का आखिरी मैच साल 2001 में केन्या के खिलाफ रहा। यह खिलाड़ी अपने करियर के दौरान गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब जैकब मार्टिन विवादों में फंसे हो और उन्हें जेल जाना पड़ा हो। इससे पहले साल 2009 में वो मानव तस्करी के मामले में फंसे थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर एक व्यक्ति को नकली पासपोर्ट की मदद से ब्रिटेन भेजा था। इसके कारण उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था लेकिन बाद में वो जमानत पर छूट गए थे और 2017 में उन्हें बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम का रणजी ट्रॉफी के लिए कोच भी बना दिया था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था।
FAQs
भारत के लिए जैकब मार्टिन ने कब डेब्यू किया था?
जैकब मार्टिन ने इंटरनेशनल करियर में कितने मुकाबले खेले?
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में बेंच ही गर्म करते नजर आएंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लीग मैच से लेकर फाइनल तक नहीं मिलेगा मौका