रणजी खेलने लायक नहीं हैं भारतीय खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेल रहा मुंबई टेस्ट मैच 1

Mumbai Test: भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई में खेल जा रहा है। इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को महज 55 रनों की जरूरत है। बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी और भारत को हराया था।

2 साल बाद ऐसा हो रहा है जब भारत अपनी सरजमीं पर कोई सीरीज हारी हो। मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे रणजी टीम तक में जगह नहीं मिलेगी इसके बावजूद उसे टीम इंडिया में जगह मिली है। आईए जानेते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

Mumbai Test में सिराज का खराब का खराब फॉर्म

Mumbai Test

भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम के लिए किफायती साबित होते हैं, लेकिन फिलहाल उनका फॉर्म कुछ खास नहीं है। मौजूदा समय में वह बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्हें लगातार टीम में मौका मिल रहा है लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और फॉर्म में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी शामिल किया गया है।

बात करें तीसरे टेस्ट में सिराज को एक भी सफलता नहीं मिली है। इसमें सिराज ने पहली पारी में 6 ओवर डाले हैं लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। उन्हें दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।

Siraj के हालिया आंकड़े

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी और शानदार फॉर्म के लिए जाने जाते हैं लेकिन फिलहाल वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अगर उनका हाल का प्रदर्शन देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक था। उन्हें पिछले कई सीरीज में अपनी काबीलियत दिखाने का मौका मिला है लेकिन वह नहीं दिखा पाए। उन्हें न्यूजीलैंड से पहले बांग्लादेश के खिलीफ टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला था, लेकिन उसमें भी वह कुछ खास कमान नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने अभी हाल ही में 2 & 0, 2 & 0, 2 & 0, 1, 1, 1, 0, 0 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, बॉर्डर-गावस्कर वाले 4 खिलाड़ी बाहर