रणजी खेलने लायक नहीं हैं भारतीय खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेल रहा कानपुर टेस्ट मैच 1

खिलाड़ी: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम इंडिया में लगातार मौका दिया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे प्लेयर्स भी जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

अब इसी कड़ी में एक ऐसा ही प्लेयर है, जो खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में बना हुआ है और उसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट मैच में भी मौका दिया है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को कानपुर टेस्ट मैच में मिला मौका

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल का पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका दिया जा रहा है.

राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि उन्होंने पहले मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. केएल इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी फ्लॉप रहे थे लेकिन फिर भी उन्हें टीम में चुन लिया जाता है.

KL Rahul

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में राहुल का प्रदर्शन

मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मैच में टीम इंडिया ने भले ही 280 रनों से जीत दर्ज की लेकिन राहुल का प्रदर्शन इसमें निराशाजनक रहा था.

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मैच की पहली पारी में 52 गेंदों पर 16 रन बनाये थे और वे ऐसे समय में ऑउट हुए थे, जब टीम इंडिया ने 144 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उनकी ऐसी पारी की वजह से टीम इंडिया एक समय पर मुश्किल में फंस गयी थी लेकिन इसके बाद उन्हें कानपुर टेस्ट मैच में भी मौका दिया गया.

टेस्ट क्रिकेट में राहुल का खराब औसत

राहुल ने अपने करीयर के शरुआती दौर में भले ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इस समय में वे इस फॉर्मेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.13 की खराब औसत के साथ 2901 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. 30 चौके, 7 छक्के, शिखर धवन को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 50 ओवर क्रिकेट में खेल डाली 248 रन की पारी