बांग्लादेश ओडीआई (Bangladesh ODI): टीम इंडिया इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस टूर में इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. बांग्लादेश ओडीआई सीरीज (Bangladesh ODI) अगस्त में खेली जाएगी.
जिसके लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान हो जायेगा. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है क्योंकि टीम इंडिया पिछली बार वनडे सीरीज हार गयी थी और इस बार वो इस हार का बदला लेना चाहेगी, जिसके लिए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने संभावित खिलाड़ी चुन लिए है.
शुभमन गिल हो सकते हैं Bangladesh ODI में कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभाल सकते है. गिल इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है और उन्हें भविष्य के लिए ग्रूम किया जा रहा है. इसलिए उनको इस सीरीज में कप्तानी देकर ये देखा जा सकता है कि वो अभी कितने तैयार हुए है. गिल का प्रदर्शन वनडे में काफी शनदार है जिसके चलते उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया था और अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
सिराज कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी
वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह बनाने में असफल रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हो सकती है. सिराज को रोहित शर्मा ने ये कहकर बाहर किया था कि वो नयी गेंद के अलावा ज्यादा कारगर साबित नहीं होते है जिसके लिए उन्हें टीम से बाहर किया गया था लेकिन अब उनकी न सिर्फ टीम में वापसी हो सकती है बल्कि वो गेंदबाजी अटैक को लीड करते हुए भी दिख सकते है, क्योंकि इस सीरीज में वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
बांग्लादेश ODI के लिए भारत की संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: पंत-अर्शदीप की वापसी, तो इस खिलाड़ी पर भी गिरी गाज़, पाकिस्तान मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान!