Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अब जल्द ही अपने टेस्ट सीरीज अभियान पर निकलने वाली है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस अभियान को आईसीसी टेस्ट चैंपयिनशिप (ICC Test Championship) का खिताब हासिल करने के बाद ही विराम देंगे। हालांकि, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने सबसे नायाब और काबिल सिपाहियों में से एक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी जरुरत पड़ेगी।
Border-Gavaskar Trophy से टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं Hardik Pandya
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था और वनडे सीरीज से दूरी बनाए हुए थे और इससे पहले हार्दिक पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या कप्तान रोहित शर्मा की गुजारिश पर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Hardik Pandya ने 6 साल से नहीं खेला है टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी इंजरी के वजह से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से दूरी बनाए रखते हैं। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या ने साउथैम्पटन के रोज बाउल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में हार्दिक ने सिर्फ एक विकेट हासिल किया था और पहली पारी में चार रन और दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि, जल्द ही वें टीम इंडिया के टेस्ट टीम में दिखाई दे सकते हैं।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्र्न अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव अर्शदीप सिंह।