Indian team announced for the fifth and final test match, know which players got the chance

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाएगा।

मेलबर्न टेस्ट में अभी दोनों टीमें जीत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहीं हैं और मुकाबला अभी बराबरी का चल रहा है। जबकि आज हम बात करेंगे कि, सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है और किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

अंतिम टेस्ट में होंगे कुछ बदलाव

पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, जानें कौन-कौन से खिलाड़ियों को मिला मौका 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड से कुछ ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिसके चलते अब सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में हमें कई बदलाव देखने को मिल सकता है। सिडनी टेस्ट मैच में हेड कोच गौतम गंभीर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं और टीम से कुछ स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

सिडनी टेस्ट मैच में हमें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू भी देखने को मिल सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

पंत-सिराज और रोहित हो सकते हैं बाहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा है। जिसके चलते अब आखिरी टेस्ट मैच में इन तीनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है।

क्योंकि, उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि इसके अलावा मोहम्मद सिराज की जगह युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। वहीं, ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द पर चारों टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दिया मौका