Indian team changed before Perth Test, new 19-member Team India announced! Padikkal's entry in the squad, Shami out

टीम इंडिया (Team India): ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम को 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा।

पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के खेमे से बड़ी खबर आ रही है। क्योंकि, बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ बदलाव किया है। अब भारतीय टीम में युवा स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment
Advertisment

Team India में शामिल हुए पडीक्कल!

पर्थ टेस्ट से पहले बदली भारतीय टीम, नई 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! स्क्वॉड में पडीक्कल को एंट्री, शमी को निकाला बाहर 1

बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने अब बड़ा फैसला लिया है और देवदत्त पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है। क्योंकि, अब पडीक्कल को भारतीय टीम में शामिल किया जा रहा है।

देवदत्त पडीक्कल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टीम की तरफ से मुकाबला खेलने ऑस्ट्रेलिया गए थे। लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया जा रहा है। पडीक्कल का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया जा रहा है।

गिल का बन सकते हैं रिप्लेमेंट

आपको बता दें कि, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रहे थे। जबकि उन्हें अभ्यास सत्र में अंगूठे में चोट आ जाती है। जिसके चलते अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना बेहद ही मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस लिए देवदत्त पडीक्कल को रोका गया है और गिल की जगह पहले टेस्ट मैच के लिए पडीक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। गिल को दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। गिल के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

कुछ इस प्रकार है BGT के लिए Team India का 19 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडीक्कल।

Also Read: 6 तारीख से शुरू हो रही ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या फिर कप्तान, शमी-भुवनेश्वर की सरप्राइज एंट्री