भारतीय टीम: साउथ अफ्रीका की टीम अगले साल भारत का दौरा करना है, जहाँ पर वो दो टेस्ट तीन वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलगी. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है. इस सीरीज में कुछ बड़े फैसले देखने को मिल सकते है.
ऋतुराज को मिल सकता है भारतीय टीम में मौका
आपको बता दें, कि इस सीरीज के लिए नए चेहरों को टीम में मौका दिया जा सकता है. जो खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उनको इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से उनको टीम में मौका दिया जा सकता है.
साईं सुदर्शन की बन सकती है भारतीय टीम में जगह
वहीँ साईं सुदर्शन को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. साईं ने पिछले कुछ समय में हर कंडीशन में रन बनाये है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता है. साईं ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी शतक लगया था जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
इस सीरीज के लिए टीम के बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. विराट और रोहित को टीम से आराम दिया जा सकता है क्योंकि ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आएंगे जिसकी वजह से इन्हें आराम दिया जा सकता है.
के एल राहुल की परफॉरमेंस पिछले कुछ समय से ख़राब चल रही है इसलिए उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. राहुल का स्पिन के खिलाफ रिकॉर्ड भी ख़राब है और उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज से भी ड्राप कर दिया गया था. इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए ये निर्णय लिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम-
ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जैस्वाल, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप
Also Read: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, इस टीम में 29.25 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा