India vs Bangladesh,

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी इन दिनों दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20आई सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20आई से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के टी20 का कप्तान बनाया गया है।

India vs Bangladesh सीरीज में Dhoni के फेवरेट खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

MS Dhoni

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से खेली जाने टी20आई सीरीज में टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चार फेवरेट खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान और ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे और बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक चहर और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। दीपक चहर आईपीएल के दौरान चोट से जूझ रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं।

6 अक्टूबर से खेली जाएगी टी20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेलेगी। हाालंकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

India vs Bangladesh टी20आई सीरीज में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, खलील अहमद, संजू सैमसन।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान! नटराजन-चक्रवर्ती सहित 5 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

Advertisment
Advertisment