बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बेच इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज खेली बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar) जा रही है जिसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में है. इस सीरीज के दो मैच हो चुके है और दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी है और अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम की मैच में हालत काफी ख़राब है. जिसको देखते हुए टीम में कई बदलाव किये जा सकते है. सीरीज में इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है और उसके बाद अब भारतीय टीम कुछ इस प्रकार से दिख रही है.
Border Gavaskar से रिज़र्व खिलाड़ियों को किया गया रिलीज़
आपको बात दें कि, टीम मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के रिज़र्व खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से रिलीज़ कर दिया है. वो भारत में शुरू हो रहे लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे. दरअसल ये खिलाड़ी टीम इंडिया के रिज़र्व खिलाड़ी यश दयाल, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार है.
इन खिलाड़ियों को टीम में किसी तेज गेंदबाज के चोटिल होने की वजह से रखा गया था लेकिन अब सिर्फ आखिरी दो मैच बचे है जिसकी वजह से उन्हें स्क्वॉड से रिलीज़ कर दिया गया है.
अब ये सभी खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. विजय हज़ारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जायेगा. जिसमें कई बड़े भारतीय सितारे भी खेलते हुए नजर आएंगे.
ब्रिस्बेन में भारत की हालत नाजुक
आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले दिन बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने केवल 28 रन बनाये। हालाँकि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाये जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे. खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन भारतीय टीम 39 रन बनाकर 3 विकेट खो चुकी है. जिसमें राहुल 21 रन बनाकर और ऋषभ पंत 9 रन पर खेल रहे है. जबकि कोहली 3, गिल 1 और जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो चुके है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, देवदत्त पडिकल.
Also Read: मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, कोच गंभीर ने सीधे वापस भेजा भारत