Indian team: टीम इंडिया का अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शेड्यूल बीसीसीआई के द्वारा जारी कर दिया गया है. इस बार टीम इंडिया (Indian team) को अपने घर में 3 टेस्ट सीरीज खेलनी है जबकि विदेश में भी 3 टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बार टीम इंडिया इस टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट साइकिल के इस सत्र की घर पर पहली सीरीज इस टीम के खिलाफ खेलेगी.
टीम इंडिया ने लम्बे समय से इस टीम के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज नहीं खेली है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो टीम जिससे इस बार टीम इंडिया आधे दशक के बाद अपने घर पर टेस्ट मुकाबला खेलने जा रही है.
वेस्टइंडीज करेगी 7 सालों के बाद भारत का टेस्ट दौरा
आपको बता दें कि ये टीम कोई और नहीं बल्कि दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज है. वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से भारत में टेस्ट सीरीज खेलने नहीं आयी है लेकिन अब वो 7 सालों के बाद टेस्ट सीरीज खेलने आएगी. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे. जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है कि ये टेस्ट मैच कहाँ और कब आयोजित कराये जा सकते है.
मोहाली और कोलकता में हो सकते हैं टेस्ट मैच
बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैचों को मोहाली और कोलकता में कराने की तैयारी कर रहा है. हालाँकि अभी इन मैचों की तारीखों और जगह का ऐलान नहीं किया गया है. ये टेस्ट सीरीज अक्टूबर में होनी तय है और इसे फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा भी बना दिया गया है. मोहाली और कोलकता भारत के दो ऐतिहासिक वेन्यू है और ये दोनों स्टेडियम कई बड़े और ऐतिहासिक मैचों का गवाह बने है और अब एक बार फिर से इन मैदान को टेस्ट मैच होस्ट करने को दिया जा सकता है.
फिर से क्लीन स्वीप की तैयारी में Indian team
वेस्टइंडीज की टीम लम्बे समय से भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पायी है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज साल 2002 में जीती थी उसके बाद से वो लगातार सीरीज जीतने के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि पिछले एक दशक से तो वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच भी नहीं जीत पायी है. भारतीय टीम ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसे टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया था.