Indian team will play ODI with UAE before Champions Trophy 2025, these 15 players got a golden opportunity

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी को बांग्लादेशी टीम के साथ अपना पहला मुकाबला खेलते दिखाई देगी। हालांकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया यूएई के साथ मुकाबला खेलते दिखाई दे सकती है और इस दौरान भारत की ओर से एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यूएई से हो सकती है भारत की टक्कर

uae cricket team

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया यूएई में कुछ प्रैक्टिस मैचेस खेलते दिखाई दे सकती है और इन प्रैक्टिस मैचों में भारत की ओर से वही खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं। बता दें कि अभी तक इस मैच के तारीखों का पता नहीं चल सका है। लेकिन यह मैच 17 या 18 फरवरी को सकता है।

17 या 18 फरवरी को हो सकती है टीम इंडिया की टक्कर

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है और इस सीरीज का लास्ट मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया 14 या 15 फरवरी तक यूएई पहुंच सकती है और अपना प्रैक्टिस मैच यूएई से खेल सकती है। या फिर टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच खेल सकती है।

चूंकि भारत और बांग्लादेश को छोड़कर बाकि सभी अन्य टीमें पाकिस्तान में मौजूद रहेंगी। ऐसे में काफी संभावनाएं हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच प्रैक्टिस मैच हो। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम से प्रैक्टिस मैच खेलते दिखाई दी थी और उस दौरान भारत ने ही जीत दर्ज की थी। यह भी ज्ञात हो कि अब तक टीम इंडिया में यूएई से सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं और तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल (उपकप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी टीम के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, इन 16 बड़े खिलाड़ियों को जिम्मेदारी