indian-wicketkeeper-batsman-surprised-everyone-withdrew-from-new-zealand-series-due-to-12th-exam

न्यूजीलैंड सीरीज: मौजूदा समय में वुमेंस टी20 विश्व कप (Women T20 world cup) चल रहा है, जिसमें टीम इंडिया बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुचने वाली पहली टीम है, जिसने भारत को मुकाबले में हराकर अपनी जगह पक्की कर ली।

विश्व कप की रेस से बाहर होने के बाद अब भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ 24, 27 और 29 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह मैच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले एक ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीरीज से अपने एग्जाम के लिए नाम वापस ले लिया। सीरीज के लिए टीम ने स्क्वाड जारी कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेलेंगी ऋचा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सबको चौंकाया, 12वीं की परीक्षा के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से नाम लिया वापस 1

बता दें टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष(Richa Ghosh) ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। टीम से नाम वापस लेने के कारण ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि सिलिगुड़ी की रहने वाली ऋचा घोष का इस सीरीज से पहले 12वीं की परीक्षा है, जिस कारण ऋचा ने सीरीज खेलने से मना कर दिया।

इन चार खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

ऋचा का टीम में ना खेलने के कारण चयन समीति ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। चयनकर्ता ने स्क्वाड में 4 नए चेहरों को मौका दिया है। जिसमें तेज गेंजबाज सायली सतघरे और साइमा ठाकोर, लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसब्निस को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

ऋचा घोष का क्रिकेट करियर

दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अब तक महज 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 151 रन बनाए हैं। इसके साथ ही रिचा ने वनडे क्रिकेट में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 26 की औसत से  481 बनाए हैं। वहीं बात करें उनके अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की तो उन्होंने 59 मैचों में 26 की औसत से 879 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), डी हेमलता, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, राधा यादव, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, श्रेयंका पाटिल.

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दोस्ती-यारी में खिला रहे हर टेस्ट मैच