इंडियन महिला टीम (Indian Women Team): इंडियन महिला टीम (Indian Women Team) सिर्फ वाइट बॉल फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी काफी अच्छा खेलती है. हालाँकि महिला टीम अभी तक आईसीसी ट्रॉफी का सूखा नहीं ख़त्म कर पायी है लेकिन बाइलेटरल सीरीज में वो किसी के आगे कमजोर नहीं है. भारतीय महिलाओं ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 600 से ज्यादा रन बनाकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
Indian Women Team ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें, कि भारतीय महिलाओं ने साउथ अफ्रीका वुमेंस के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 525 रन बना दिए थे. जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा के दोहरे शतक और स्मृति मंधना के शतक की बदौलत इतना बड़ा स्कोर एक दिन में बनाया था.
जबकि भारतीय वुमेंस टीम ने एक पारी में 603 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट का रिवाज है लेकिन उसके बाद भी उनके नाम टेस्ट क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड नहीं दर्ज है.
भारतीय वुमेंस ने बनाये 603 रन
दरअसल ये मैच साल 2024 में साउथ अफ्रीका वुमेंस और इंडिया वुमेंस के बीच खेला गया था. भारतीय महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा के दोहरे शतक और स्मृति मंधना के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 115.1 ओवरों में 603 रन बनाये थे. कई और बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
स्नेह राणा के जल में फसीं अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका की तरफ से मरीज़ाने कैप और सून लूस को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सकी. दोनों ने अर्धशतक लगाया था. मरीज़ाने कैप ने 74 और सून लूस ने 65 रन बनाये. साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 266 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए. भारतीय टीम ने अफ्रीका को फॉलो ऑन दिया था.
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
अफ्रीका ने इस पारी में कमबैक किया और उनकी कप्तान ने फ्रंट से लीड करते हुए शतक लगाया था और सून लूस ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए शतक लगया था लेकिन इसके बावजूद अफ्रीकी टीम ज्यादा बड़ी लीड नहीं ले सकी. और मात्र 373 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम को जीत के लिए 36 रन का लक्ष्य मिला था और उन्होंने 10 विकेट से हराकर मैच जीत लिया.