Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक पूरी दुनिया में ऊँचा किया देश का झंडा

6,6,6,6,6,6,6,6,6…. Indian women's team created a new record, scoring 445 runs in ODI and raising the country's flag high in the whole world

Indian women’s team: भारत में क्रिकेट का प्रचार प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है. पहले मेंस क्रिकेट को बहुत ज्यादा वैल्यू दी जाती थी लेकिन पिछले कुछ समय में वुमेंस क्रिकेट को भी उतना ही ज्यादा मान और सम्मान तो दिया ही जाता है और उसके साथ उनको बराबरी महसूस हो सकें, तो उनकी सैलरी भी मेंस के बराबर कर दी गयी है.

महिलाओ को ये सम्मान खैरात में नहीं मिल रहा है बल्कि उन्होंने इसके लिए कर्म किये है जिसके चलते उन्हें भी सामान अवसर मिल रहे है. भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) ने क्रिकेट में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने कब और किसके खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था.

Indian women’s team ने बनाये 435 रन

6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक पूरी दुनिया में ऊँचा किया देश का झंडा 1भारतीय महिला टीम ने पिछले साल आयरलैंड (IND W vs IRE W) के विरुद्ध ये कीर्तिमान रचा था. भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट का सबसे विशाल स्कोर अपने नाम किया था. भारतीय महिलाओ ने आयरलैंड के खिलाफ 435 रन जड़े थे.

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, IPL से सिर्फ PBKS और RCB के 1-1 प्लेयर को मौका

भारतीय टीम ने इस मैच में ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) और कप्तान स्मृति मंधना (Smriti Mandhana)  के शतकों के चलते भारतीय टीम ने पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम ने इस विशाल स्कोर को बनाने के लिए 48 चौके और 9 छक्के लगाए थे. भारतीय टीम ने सिर्फ बाउंड्री की मदद से ही 246 रन सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से बनाये थे.

6,6,6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला टीम ने बनाया नया कीर्तिमान, वनडे में 445 रन ठोक पूरी दुनिया में ऊँचा किया देश का झंडा 2

स्मृति और प्रतिका के शतकों के चलते बनाया पहाड़ सा स्कोर

आयरलैंड की टीम पिछले भारत के दौरे पर आयी थी जहाँ दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली गयी थी. भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे मैच में जो कि राजकोट में खेला गया था उसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था. भारतीय टीम के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े थे.

कप्तान स्मृति मंधना ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 135 रन बनाये थे जबकि प्रतिका रावल ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए शतक लगाया था. प्रतिका ने इस मैच में 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बनाये थे. ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने अंत में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पचासा लगाया था भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 435 रन बनाने में सफल हुई थी. आयरलैंड की तरफ से ओरला प्रेंडरगास्ट (Orla Prendergast) ने दो विकेट चटकाए थे.

भारतीय टीम ने दर्ज की विशाल जीत

आयरलैंड की टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही दबाव में दिख रही थी. आयरलैंड की टीम जरुरी रन रेट के चाकर में बड़े शॉट्स खेलने के प्रेस में जल्दी विकेट गवा रहे थे. आयरलैंड की टीम से सभी बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में अपना विकेट खोते रहे और वो मात्र 131 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी.

आयरलैंड की तरफ से साराह फोर्बेस (Sarah Forbes) ने सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि एक्स्ट्रा (Extras) तीसरे हाईएस्ट रन स्कोरर थे. एक्सट्रा के रूप में 15 रन मिले थे. भारतीय टीम ने ये मैच 304 रनों से जीता था.

19
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: श्रीलंका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान का नाम आया सामने, गिल-रोहित में से ये खिलाड़ी होगा कैप्टन

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!