Women Team: भारत में अब खेल को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है। खेल में केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी आगे आ रही हैं। क्रिकेट के मुकाबलों को भारत में किसी त्योहार से कम नहीं समझा जाता है। लेकिन पहले केवल पुरुष क्रिकेट को लेकर ही क्रेज देखा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब महिलाओं में भी क्रिकेट का क्रेज है।
भारत की लड़कियां भी क्रिकेट और खेल में आगे आ रही हैं और फैंस उन्हें पसंद भी कर रहे है। भारत की महिला क्रिकेट ने एक मैच में ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देख सब हैरतअंगेज रह गए। उस मुकाबले में महीला खिलाड़ियों ने केवल 17 गेंदों में ही मुकाबलो को अपने नाम कर लिया।
मात्र 17 गेंदों में मैच को किया अपने पक्ष
महिला क्रिकेट को भी अब बहुत महत्व दिया जाता है। जिसमें भारतीय महिला खिलाड़ी भी आगे आकर हिस्सा ले रही हैं। बता दें वर्तमान में महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम और मलेशिया की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया। खिलाड़ियों ने इस मैच को महज 17 गेंदों मे ही अपने नाम कर लिया।
दरअसल खिलाड़ियों ने मलेशिया की टीम को केवल 31 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। पूरी टीम महज 31 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी और केवल 2.5 ओवर में ही 32 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं वैष्णवी शर्मा
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के भारत बनाम मलेशिया मुकबाले में भारत की गेंदबाज वैष्णवी शर्मा हीरो रहीं। 19 साल की वैष्णवी ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। उन्होंने मलेशिया के बल्लेबाजों को शुरुआत के मैच से ही अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया था।
वैष्णवी ने इस मुकाबले में मलेशियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा देर टिकने का मौका नहीं दिया और महज कुछ समय में ही मलेशिया के 5 विकेट ले लिए। वैष्णवी ने मैच के 4 ओवर में विपक्षी टीम के केवल 5 रन देकर उनके 5 विकेट झटके।
कल से भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का होगा आगाज
बता दें भारत की सीनियर पुरुष टीम को कल से इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड भारत का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम में, तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं चौथा मैच पुणे और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने! KKR के 1-2 नहीं 6 खिलाड़ियों को मौका