America Cricket Team: हाल ही में अमेरिकी क्रिकेट टीम ने अपनी नए स्क्वाड का ऐलान किया और इस स्क्वाड में अमेरिका के कम और इंडिया के ज्यादा खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका क्रिकेट टीम ने हाल ही में नेपाल और यूएई के साथ ट्राई सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया और इस स्क्वाड के 15 में से 11 खिलाड़ी इंडिया के हैं। इनमें से कई आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ चुके हैं
अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने किया अपनी टीम का ऐलान
बता दें कि 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आईसीसी CWC लीग 2 सीरीज के क्वालीफायर मुकाबले दुबई में होने जा रहे हैं। इन मुकाबलों में यूएसए, नेपाल और यूएई की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नई स्क्वाड का ऐलान किया, है और स्क्वाड में 15 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंडिया से ताल्लुक रखते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

CWC लीग 2 के लिए USA की टीम में कप्तान मोनांक पटेल और उपकप्तान जेसी सिंह के अलावा सौरभ नेत्रवलकर, रुशिल उगरकर, नोस्टुश केन्जिगे, मिलिंद कुमार, स्मित पटेल, शयान जहांगीर, जुआनॉय ड्राईस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, सैतेजा मुक्कमल्ला, शुभम् रंजने और एंड्रीज़ गूस को मौका मिला है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा परफॉर्म करेंगे।
ये सभी खिलाड़ी हैं इंडियन स्टार
अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, स्मित पटेल, रुशिल उगरकर, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, सैतेजा मुक्कमल्ला और शुभम् रंजने सभी इंडियन हैं, जोकि अब अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं और उसी देश के लिए खेलते नजर आते हैं। बात करें शयान जहांगीर की तो वो पाकिस्तान मूल से ताल्लुक रखते हैं। जबकि नोस्टुश केन्जिगे, जुआनॉय ड्राईस्डेल और एंड्रीज़ गूस की कुछ ख़ास जानकारी उपलब्ध नहीं है।
बताते चलें कि मोनांक पटेल गुजरात के लिए डोमेस्टिक खेल चुके हैं। वही सौरभ नेत्रवलकर भारत अंडर-19 और मुंबई के लिए डोमेस्टिक खेल चुके हैं। मिलिंद कुमार डोमेस्टिक में खेलने के साथ ही साथ आईपीएल में भी जलवा दिखा चुके हैं। इनके अलावा भी खिलाड़ियों ने काफी कमाल किया है। मगर किसी न किसी कारणवश आज अमेरिका से खेल रहे हैं।
CWC लीग 2 के लिए USA टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), सौरभ नेत्रवलकर, रुशिल उगरकर, नोस्टुश केन्जिगे, मिलिंद कुमार, स्मित पटेल, शयान जहांगीर, जुआनॉय ड्राईस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, सैतेजा मुक्कमल्ला, शुभम् रंजने और एंड्रीज़ गूस।
ट्राई सीरीज का कम्पलीट शेड्यूल
| दिन | तारीख | मुकाबला | स्थान |
|---|---|---|---|
| रविवार | 26 अक्टूबर | नेपाल बनाम अमेरिका | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम |
| मंगलवार | 28 अक्टूबर | यूएई बनाम अमेरिका | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम |
| गुरुवार | 30 अक्टूबर | यूएई बनाम नेपाल | आईसीसी अकादमी (ओवल 1) |
| शनिवार | 1 नवम्बर | नेपाल बनाम अमेरिका | आईसीसी अकादमी (ओवल 1) |
| सोमवार | 3 नवम्बर | यूएई बनाम अमेरिका | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम |
| बुधवार | 5 नवम्बर | यूएई बनाम नेपाल | आईसीसी अकादमी (ओवल 1) |
FAQs
अमेरिका क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिली टीम इंडिया को हार, उधर रातोंरात बोर्ड ने चुना नया ODI कप्तान