India's 15-man squad fixed for 3rd T20I at home with Sri Lanka! Arjun's debut, Shashank-Ashutosh also got a chance

टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका की टीम साल 2026 में भारत की सरजमीं पर वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज के लिए आएगी. इस दौरे में श्रीलंका और इंडिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज साल 2026 में दिसंबर के महीने में खेली जाएगी.

जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान जल्द किया जा सकता है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है ताकि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को परखा जा सकें. तो चलिए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

अर्जुन कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू

श्रीलंका के साथ घर पर 3 टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! अर्जुन का डेब्यू, शशांक-आशुतोष को भी मौका 1

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को उनके रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्जुन ने अपने खेल पर काफी सुधार किया है जो अब उनके खेल में देखने को मिल रहा है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था.

उसके बाद उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी अपनी टीम के लिए बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन बनाये थे और गेंदबाजी में भी विकेट लेते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की थी इसलिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

शशांक और आशुतोष कर सकते हैं डेब्यू

वाइट बॉल फॉर्मेट में फिनिशर का रोल बहुत अहम होता है. वाइट बॉल फॉर्मेट में खासकर टी20 क्रिकेट में आखिर के कुछ रन ही मैच में फर्क पैदा कर सकते है. और शशांक सिंह और अशुतोष शर्मा ने बहुत कम समय में ही इस रोल को बखूबी निभाया है.

रिंकू सिंह की पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया नए नए फिनिशरों को मौका देना चाहती है, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ शशांक और आशुतोष को मौका दिया जा सकता है. इन दोनों ने आईपीएल में ही काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताये है, जिसको देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम् दुबे, हार्दिक पंड्या, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि श्रीलंका टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Also Read: रणजी छोड़िए, जिम्बाब्वे से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद्द से खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी