शुभमन गिल (Shubhman Gill): इंग्लैंड की टीम को अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम को वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारत की टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
Shubhman Gill को बनाया जा सकता हैं कप्तान
इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. चूँकि रोहित को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है इसलिए गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. गिल भारत की वाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है इसलिए उनको कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित के साथ साथ बुमराह और कोहली को भी वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता हैं उपकप्तान
वहीँ श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. अय्यर का ये साल काफी अच्छा बीता है और उन्होंने इस साल अपनी कप्तानी में हर टूर्नामेंट जीता है. श्रेयस ने हाल ही में बल्ले से भी काफी ज्यादा तबाही मचा रखी है और कप्तानी तो उनकी जबरदस्त ही है जिसकी वजह से उनको उपकप्तान बनाया जा सकता है.
कब हैं मैच
इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में, 9 फरवरी को दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में और अंतिम मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, हर्षित राणा.
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.