INDIA: भारत इस समय तो ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है जिसमें दोनों टीम 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। गाबा में दोनों टीमें एक दूसरे से आगे निकले की लड़ाई लड़ रही है। भारत (INDIA) को इस सीरीज के कई देशों के अपने घर और विदेशों में सीरीज खेलना है। जिसमें से एक अफगानिस्तान के साथ भी है।
अफगानिस्तान को साल 2026 में भारत दौरा करना है जिसमें अफगानिस्तान 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेंगे। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए भारतीय मैनेजमेंट किस स्क्वाड का ऐलान कर सकती है-
अफगानिस्तान के खिलाफ क्या शुभमन गिल होंगे कप्तान?
बता दें भारत को अफगानिस्तान के साथ साल 2026 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज में भारत की मेजबनी शुभमन गिल को थमाई जा सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दें जिसके बाद गिल को अगला कप्तान बनाया जा सकता है। गिल को पहले इस स्थिती के लिए तैयार किया जा रहा है। बता दें गिल मौजूदा समय में भारत के वनडे और टी20 के उपकप्तान हैं।
पंत को मिलेगी उपकप्तानी की जिम्मेदारी
2026 में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भारत का उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है। उपकप्तान के रूप में पंत एक अच्छा विकल्प है।
हालांकि इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि पंत को उनके प्रदर्शन और काबिलीयत को देखते हुए उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए INDIA की 15 सदस्यीय संभावित TEAM
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेकीपर और उपकप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह पक्की हैं इन 8 भारतीय खिलाड़ियों की जगह! बाकी 7 स्थान पर हो सकते हैं ये नाम