रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे विश्वकप के ठीक बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया टी 20 विश्वकप 2024 के लिए अपनी प्लानिंग को एग्जीक्यूट करेगी। इसके साथ ही इस सीरीज में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
जैसा कि, आपको पता है कि, 2022 टी 20 विश्वकप से लेकर अभी तक में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी खुद को वनडे विश्वकप के लिए तैयार कर रहे थे। लेकिन अब इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद ये सभी खिलाड़ी एक बार फिर से टी 20 क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। मौजूदा समय में टी 20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है और अब इस दौरे से उनकी कप्तानी भी चयनकर्ता अजीत अगरकर के द्वारा हार्दिक पंड्या से छीनी जा सकती है।
एक बार फिर से टी 20 टीम की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने आखिरी बार साल 2022 के विश्वकप में टी 20 प्रारूप में टीम की कमान संभाली थी, उसके बाद से वो लगातार टी 20 क्रिकेट से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्वकप की तैयारियों को नजर में रखते हुए रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट न खेलने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी 20 सीरीज वनडे विश्वकप के ठीक बाद है ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में बतौर कप्तान एक बार फिर से नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ समय पहले ही अमेरिका में इस बात का ऐलान किया था कि, वो टी 20 टीम के अंदर जल्द से जल्द वापसी कर सकते हैं।
कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का समीकरण
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस घरेलू टी 20 शृंखला में टीम की कमान रोहित शर्मा के पास हो सकती है। इसके साथ ही रोहित, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल के पास बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या टीम के साथ बतौर ऑलराउंडर जुड़ सकते हैं तो वहीं गेंदबाजी आक्रमण में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज अपने जौहर दिखाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप के बीच विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान! शिखर धवन की वापसी, रिंकू सिंह को मिला डेब्यू का मौका