Asia Cup 2025: बीसीसीआई (BCCI) को इस साल एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत अपनी तैयरियां कुछ दिनों में ही शुरु कर देगा।
बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। इस बार जब एशिया कप (Asia Cup 2025) भारतीय सरजमीं पर ही होना है तो उसके लिए टीम इंडिया और तैयार है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जिस कारण इसकी कप्तानी सूर्या को सौंपी जा सकती है।
Asia Cup 2025 में सूर्या बन सकते हैं कप्तान
बता दें एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत को मिली है। इस टूर्नामेंट में मैनेजमेंट सूर्याकुमार यादव को कप्तान बना सकते हैं। बता दें सूर्या मौजूदा टी20 टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी भी काफी शानदार रही है। चूकि टूर्नामेंट टी20 में खेल जाएगा इस कारण इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा खेलते हुए नहीं दिखेंगे। सूर्या ने जब से टीम की कप्तानी संभाली है तब से टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नही हारी है।
हार्दिक, बुमराह, जायसवाल, संजू होंगे टीम का हिस्सा
बता दें इस टूर्नामेंट के लिए भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर्मामेंट में खेलते नजर आएंगे। बता दें जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टी20 सीरीज में खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए उन्हें इन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया
सूर्या कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: एशिया कप के लिए यह लेखक की संभावित टीम है। टूर्नामेंट के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढे़ं: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच रिज़वान के मुल्क छोड़ने की आई खबर, अब UAE से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट