India's 15-member squad changed 6 days before the Champions Trophy, Chakraborty-Harshit Rana's entry, Bumrah-Jaiswal out.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब एक हप्ते से भी कम का समय बाकी है लेकिन अभी भी टीम इंडिया के स्क्वाड में लगातार बदलाव हो रहे है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में कई बदलाव किये है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा। चैंपियंस ट्रॉफी दुबई और पाकिस्तान में खेली जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में क्या बदलाव हुए है और किन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है.

बुमराह हुए Champions Trophy से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी से 6 दिन पहले बदला भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड, चक्रवर्ती-हर्षित राणा की एंट्री, बुमराह-जायसवाल बाहर 1

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के तुरुप के इक्के जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए है. बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से वो अभी तक बाहर चल रहे थे. हालंकि पहले उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में डाला गया था लेकिन हाल ही में हुए उनके स्कैन्स के बाद अब वो टीम से बाहर हो गए है. बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट ने भी कोई रिस्क नहीं लिया है और अब वो कब तक वापसी करेंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

वरुण को मिला मौका

वहीँ टीम इंडिया कोई आईसीसी टूर्नामेंट दुबई में खेल रही हो और उस टीम में आखिरी समय में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री न हो तो ये काफी अधूरा सा लगता है इसकी भरपाई करने के लिए एक बार फिर से टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर दिया गया है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को केकेआर के खिलाड़ियों से कुछ ज्यादा ही लगाव है इसलिए वो उनकी टीम में जगह बनाने के लिए कुछ भी कर सकते है.

जायसवाल को किया गया ड्राप

उन्होंने यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को टीम में रखने का फैसला लिया गया है. चक्रवर्ती ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब उन्हें जबरदस्ती वनडे टीम में भी फिट करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में मौका दिया गया था जहाँ वो सिर्फ 1 विकेट ही लेने में सफल हुए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

Also Read: राहुल या पंत? सुलझ गई पूरी उलझन, इंग्लैंड वनडे सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर