India's 15-member squad for England ODI series could be like this, Jaiswal-Nitish debut, Bumrah-Kohli-KL out

इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (England ODI Series): इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. ये वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले खेली जाएगी. ये सीरीज फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी.इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (England ODI Series) में इस बार कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका किया जा सकता है.

इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

जायसवाल और नितीश रेड्डी कर सकते हैं डेब्यू

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए ऐसा हो सकता है भारत का 15 सदस्यीय दल, जायसवाल-नितीश का डेब्यू, तो बुमराह-कोहली-केएल बाहर 1

जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है तब से ही वो हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे है. उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका दिया जा सकता है. वनडे सीरीज में वो डेब्यू कर सकते है और रोहित के साथ ओपन करने का मौका मिल सकता है.

वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले नितीश रेड्डी को भी वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वाइट बॉल में हार्दिक के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा है इसलिए वो भी डेब्यू कर सकते है.

बुमराह को England ODI Series में मिल सकता हैं आराम

वहीँ केएल राहुल को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. राहुल पिता बनने वाले है जिसकी वजह से उन्होंने कुछ समय के लिए छुट्टी मांगी है इसलिए उनकी जगह ऋषभ पंत को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद ये जानकारी नहीं दी गयी है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड एक खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है.

इंग्लैंड ओडीआई सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, गिल की जगह इस दिग्गज को मिली कमान