चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को सबसे बड़ा मुक़ाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना है. इसके लिए चयनकर्तओं ने अभी से ही टीम को फाइनल कर लिया है. टीम की नज़र एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने पर होगी. बता दें इस बार की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम बिकुल ही नयी होगी. इसमें आपको पुराने कई खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. साथ ही इस बार टीम की कमान भी एक नए कप्तान के हाथों में होगी. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के कई खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिलने वाली है. आइये देखते हैं किन-किन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
टीम इंडिया इस मुक़ाबले को जीतने के लिए नए युवा जोश के साथ मैदान में उतरने वाली है. पिछला ख़िताब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था, लेकिन अब टीम की कमान सूर्य कुमार यादव के हाथों में होगी. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही चयनकर्ताओं ने टी20 फॉर्मेट में सूर्य को कप्तान बनाया था. उम्मीद यही की जा रही है की सूर्य ही आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी इस बड़े मुक़ाबले में मौका मिल सकता है.
रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका
वहीं इस मुक़ाबले में आईपीएल में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही इस मुक़ाबले में अक्षर पटेल को उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी मिल सकती है. बता दें अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ हैं. वहीं बेहतर फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी को भी इस मुक़ाबले में मौका दिया जा सकता है.
शमी के पास बड़े मैचों का लम्बा अनुभव है ऐसे में वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है की लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की फिर एक बार टीम में वापसी हो सकती है और उनको इस मुक़ाबले में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), वरुण वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सूंदर
डिस्क्लेमर : यह महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.