चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन भी हो गया है. इस टीम में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं दी गयी है. उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया है. वहीँ केएल राहुल को भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम कैसी है.
आकाश ने चुनी Champions Trophy 2025 के लिए भारत की टीम
आपको बता दें, कि भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है.
रोहित शर्मा के बाद उन्होंने पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को चुना है. जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो शानदार फॉर्म में है और लगातार रन बना रहे है. जिसकी वजह से उन्हें टीम किया गया है. वहीँ उन्होंने रोहित के जोड़ीदार के रूप में गिल को चुना है. जबकि विराट कोहली भी इस टीम में है.
अय्यर, राहुल और पंत को भी मिली जगह
What are your views on this squad? 🇮🇳🏏🤔#AakashChopra #RohitSharma #ChampionsTrophy #CricketTwitter pic.twitter.com/qzYHNZs3zx
— InsideSport (@InsideSportIND) January 9, 2025
वहीँ मध्यक्रम में उन्होंने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को चुना है. अय्यर, राहुल ने वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और ये हाल में भी अच्छी फॉर्म में है जिसकी वजह से उन्हें जगह दी गई है. यहीं नहीं उन्होंने पंत के साथ राहुल को कीपिंग की जिम्मेदारी दी है. राहुल ने वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ कीपिंग भी बहुत अच्छी की थी.
वहीँ उन्होंने स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह दी है. इन दोनों ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीँ कुलदीप यादव को स्पिन गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है. कुलदीप ने वर्ल्ड कप और उसके बाद काफी शानदार गेंदबाजी की है इसलिए उन्हें मौका दिया गया है.
वहीँ तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को चुना है. ये सभी गेंदबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है इस वजह से उनको टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी गई है.