Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए अब बस एक महीने का ही समय बचा है। टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान और यूएई ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारत को दुबई में खेलना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि इस टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है। तो आईए जानते हैं क्या हो सकती है इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम-
संजय बांगर ने बुमराह को नहीं दी टीम में जगह
भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में भारत के स्टार कमेंटेटर संजय बांगर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुन ली है। लेकिन संजय बांगर की टीम में पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी टीम में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा है। जबकि उन्होंने बुमराह की बजाय टीम में अर्शदीप सिंह को रखा है।
हालांकि बता दें जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट आ रही है कि बुमराह ग्रुप स्टेज के मैच से बाहर हो सकते हैं। जिस कारण उन्होंने बुमराह को टीम में नहीं रखा है।
इन बल्लेबाजों को मिली जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजय बांगर ने टीम इंडिया में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी है। इनके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
संजय बांगर ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा है। गेंदबाजी में भले ही इस टीम में जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। लेकिन टीम में स्पिन के लिए कुलदीप यादव तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे। लंबे समय के बाद शमी की टीम में वापसी हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजय बांगड़ की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: बुमराह-जडेजा को रखा गया बाहर, मुकेश कुमार की सरप्राइज एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित