Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम का ऐलान आज यानी 18 जनवरी को होने वाला है। लेकिन उससे पहले बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीम का सेलेक्शन कर रहे हैं। हरभजन ने अपनी इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को इस टूर्नामेंट के लिए टीम केएल राहुल को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है।
Champions Trophy के लिए हरभजन सिंह ने राहुल को किया बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फैंस को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। टूर्नामेंट के लिए बोर्ड अब टीम का ऐलान करने वाली है लेकिन उससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें उन्होंने केएल राहुल को टीम में जगह नहीं दिया है। उन्होंने राहुल को इस रेस में ही नहीं रखा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को रेस में रखा है। राहुल के ऑस्ट्रेलिया दौरे और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब फॉर्म के कारण उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया है।
संजू-चहल को दिया गया मौका
बता दें हरभजन सिंह की चुनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखा है। लेकिन उसमें भी हरभजन का झुकाव संजू की ओर ज्यादा है। उन्होंने संजू के पिछले साल के साउथ अफ्रीका सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में जगह दी।
हरभजन के हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी में संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना जाना चाहिए। संजू के अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद वापसी कराई है। हरभजन की टीम में चहल भी दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाज आखिरी बार अगस्त 2023 में खेलते दिखाई दिए थे।
इन खिलाड़ियों को दिया मौका
हरभजन सिंह ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी है। इस बड़े टूर्नामेंट में जायसवाल को अपना वनडे डेब्यू मिल सकता है। साथ ही जायसवाल के अलावा टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह दी है। वहीं गेंदबाजी में अगर नजर डाले तो हरभजन ने कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटीकपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की मौजूदगी में बेहद खतरनाक लग रही मौजूदा चैंपियन