Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को उस फॉर्मेट में अपनी श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट के पहले मुकाबले के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में शामिल 6 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के 16 नहीं 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का होगा चयन

Team India

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी उस समय भारत के घरेलू क्रिकेट में होने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भारतीय स्टार खिलाड़ियों को खेलने का आदेश दे सकती है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 नहीं 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करने का फैसला कर सकती है.

बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने गए 6 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

बांग्लादेश (Bangladesh) सीरीज में चुने गए 6 खिलाड़ी ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जा सकता है. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को सेलेक्शन कमेटी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए रिलीज कर सकती है वहीं बचे हुए 5 स्टार खिलाड़ियों को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट प्रदान किया जा सकता है.

मानव सुथार को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस और घरेलू क्रिकेट में राजस्थान से खेलने वाले युवा लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर मानव सुथार (Manav Suthar) को टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकते है. मानव सुथार को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर कानपुर टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है. मानव सुथार को अगर कानपुर टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलता है तो यह इस युवा ऑलराउंडर के लिए इंटरनेशनल डेब्यू का मौका साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मानव सुथार, सरफ़राज़ खान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, यश दयाल और देवदत्त पडीक्कल

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6,6….. नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के बावजूद ईशान किशन ने काटा गदर, 21 चौके-14 छक्के जड़कर बनाया कीर्तिमान