चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान टीम चैंपियन बनी थी। फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। लेकिन टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में करारी हार मिली थी।
जबकि अब 7 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी फिर से होने का रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। शुरुआत फरवरी महीने में होनी है। जबकि आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में किन-किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। क्योंकि, बीसीसीआई ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है। जिसके चलते रोहित के पास अब दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनी थी।
ईशान किशन और शमी को मिल सकता है मौका
बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहें थे। जिसके चलते अब उन्हें दोबारा से आईसीसी टूर्नामेंट में बीसीसीआई मौका दे सकती है।
क्योंकि, शमी ने अबतक आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि इसके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
राहुल और अय्यर दोनों को मिल सकता है मौका
भले ही वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिल सकता है।
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।