CSK: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इंग्लैंड टीम जनवरी 2025 में भारत के दौरे पर आएगी।
क्योंकि, इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 23 जनवरी से खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में आईपीएल की सबसे 2 सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस टीम से 5-5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
CSK के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि, आईपीएल में अबतक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 5 खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इंग्लैंड टी20 सीरीज में सीएसके टीम के शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडेय को मौका मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस के भी 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
जबकि इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को भी मौका मिल सकता है। मुंबई इंडियंस टीम से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, सूर्या अभी टी20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। जिसके चलते इस सीरीज में भी सूर्या को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, तुषार देशपांडये, यश दयाल।